ऑस्ट्रेलिया में लड़ाकू विमान सुखोई -30 की हवा में रिफ्यूलिंग

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया (refueling) में चल रही एयरफोर्स एक्सरसाइज पिच ब्लैक 2022 के दौरान भारत के लड़ाकू विमान सुखोई -30 में हवा में रिफ्यूलिंग (refueling) की गई। फ्रांसीसी एयरक्राफ्ट और स्पेस फोर्स यूनिट के सपोर्ट से ईंधन भरा गया। इसके लिए इंडियन एयरफोर्स ने दोनों का आभार जताया। इसके बाद सुखोई में फ्यूल भरा जाता है।
वीडियो में एक ऐसा सीन भी आता है, जिसमें तीनों फाइटर जेट एक फ्रेम में दिखते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बताया है पिच ब्लैक 2022′ में भारत, कनाडा, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड,जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 17-देश हिस्सा ले रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में हर दो साल में पिच ब्लैक नाम से अभ्यास होता है। इस दौरान नकली हवाई युद्ध होता है। इस बार पिच ब्लैक 19 अगस्त से शुरू हुआ है जो 6 सितंबर तक चलेगा। इसमें लगभग 100 लड़ाकू विमान और 2,500 सैन्यकर्मी हिस्सा लेंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले आसमान में फाइटर जेट सुखोई-30 के अगल-बगल दो फाइटर जेट आते हैं। दोनों जेट के पायलट सुखोई के विंग्स से जुड़े फ्यूल पाइप से अपना जेट कनेक्ट करते हैं।