जमीनी रंजिश में मारपीट,युवक व महिला घायल
किशनी – क्षेत्र के गांव मकोया निवासी अनार सिंह पुत्र अतर सिंह ने बताया कि उसके खेत पर गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र वेदराम,वेदराम पुत्र जोर सिंह,दीपक पुत्र मेहरबान कब्जा करने का प्रयास करते हैं उसके शिकायत करने पर खेत की पैमाइश हो चुकी है इसके बावजूद भी यह लोग उसके खेत पर धान की पौध रोपने लगे जब उसने मना किया तो इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसे मारा पीटा जिससे वह घायल हो गया। एक अन्य मामले में क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी रवि पुत्र जयवीर ने बताया कि उसकी मां के नाम पर खेत पर गांव के चाचा जगबीर सिंह चाची आरती देवी कब्जा कर रहे हैं विरोध करने पर मारपीट को आमादा हो जाते हैं। एक अन्य मामले में क्षेत्र के गांव नगला हीरा निवासी रानी देवी पत्नी जगन सिंह ने बताया कि गांव निवासी केदार पुत्र राजाराम जबरन उसके खेत को जोत रहा था इस दौरान उसने विरोध किया तो उसने उसे मारपीट कर घायल कर दिया मामले को लेकर एसडीएम आरएन वर्मा ने थाना प्रभारी को कार्यवाही के आदेश दिए हैं।