उत्तर प्रदेश

घिरोर लहसुन मंडी में व्यापारी व किसान के बीच हुई मारपीटआढ़तिया व किसान ने लगाया गुल्लक से रुपए व जंजीर लूटने का आरोप

घिरोर/मैनपुरी,आपको बताते चलें कि घिरोर लहसुन मंडी में सोनी ट्रेडर्स के नाम से सोनी शर्मा पुत्र आदेश शर्मा निवासी मुहल्ला फर्राश थाना घिरोर जिला मैनपुरी की लहसुन मंण्डी घिरोर में आड़त किये हुए हैं.ज़िस पर किसान रवि यादव पुत्र रामगोपाल यादव निवासी नगला बरी थाना बैदपुरा जिला इटावा अपना लेहसन बेचने के लिए सोनी शर्मा की आड़त पर आया था. सोनी शर्मा के अनुसार लहसुन की बिक्री की बोली लग रही थी.उसमें मनोज यादव नगला भाऊ ने आकर, 10500 रुपए की बोली लगाई बिक्री सही न होने के कारण किसान रवी यादव ने अपना माल बेचने से रोक दिया.

दो दबंग युवकों ने मिलकर एक युवक की की मारपीट व मार पीट का बनाया वीडियो

इसी बात से नाराज होकर मनोज यादव नगला भाऊ थाना घिरोर ने कहा इस लेहसन को तो मैं ही खरीदूंगा चाहे जो भी हो जाए,किसान रवि यादव ने कहा कि मैं बेचूगा तभी तो आप खरीदेंगे क्या आप जबरदस्ती ले लेंगे इसी बात को लेकर किसान व व्यापारी में नौक झोंक व हाथा पाई होने लगी तभी मनोज यादव ने अपने गांव फोन करके कुछ लड़कों को बुला लिया और आकर किसान रवि की मारपीट करने लगे सोनी शर्मा व पल्लेदारों ने बीच बचाव किया तो इनकी भी मारपीट की व गुल्लक उठाकर फेंक दी सोनी शर्मा के अनुसार जिसमें ₹200000 कैश रखा था वह भी लूट कर व रवि यादव इटावा के गले से उनकी सोने की जंजीर लूट कर भाग गए जिसकी तहरीर हमने थाना घिरोर में जाकर दी है थाना प्रभारी निरीक्षक घिरोर ने मनोज यादव नगला भाऊ थाना घिरोर मैनपुरी का, शांति भंग 151,107,116 मैं चालान करके उप जिला अधिकारी घिरोर के न्यायालय में भेज दिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button