पानी डालने के विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट
विचार सूचक,संवाददाता:कच्ची छत में पानी डालने के विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट हो गई जिसमें दो लोग घायल हुए पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
मामा के साथ यमुना नहाने गया युवक डूबा
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव में विनय कुमार के कच्ची छत में बच्चों ने सौच क्रिया कर दी जिसकी शिकायत विनय ने पड़ोसी वीरेंद्र से किया शिकायत के बाद वीरेंद्र ने समरसेबल से पाइप लगाकर कच्ची छत की धुलाई शुरू कर दी जिसके चलते अपनी छत में भर गया और नीचे चला गया जिसके चलते विनय का आरोप है कि उसकी अनाज भी गया इसी बात को लेकर विनय तथा वीरेंद्र के पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई मारपीट की घटना में विनय तथा वीरेंद्र दोनों घायल हुए दोनों लोग पुलिस के पास पहुंचे तहरीर दिया पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू करती है वहीं दोनों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।