राज्य
पचपन वर्षीय महिला बाजार से नहीं लौटी घर !
किशनी – बादशाह पुत्र होरीलाल जाटव निवासी निवासी नगला वख्ती ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनकी 55 वर्षीय पत्नी सिद्दनश्री 13 जुलाई को रामनगर बाजार करने गई थी जो बाजार से बापस लौट कर घर नहीं आई।उन्होंने हर रिश्तेदारी तथा परिचित के पास फोन कर पता किया पर उनकी पत्नी का कहीं भी अतापता नहीं चला। पुलिस जांच कर रही है।