कुरावली के राजकीय महिला महाविद्यालय में पंचम दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन
कुरावली ( 27.01.2023) – राजकीय महिला महाविद्यालय कुरावली, मैनपुरी में योग शिविर के पंचम दिवस पर इस शिविर का समापन किया गया। समापन सत्र में महिला पतंजलि योग समिति, मैनपुरी की श्रीमती दाख श्री दीदी योगाचार्य के रूप में उपस्थित रहीं। जिन्होंने छात्राओं को मुद्राओ को लगाने की क्रिया और उससे होने वाले लाभ के वारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय की योग शिविर प्रभारी डॉ. अंजना जादौन ने इस पंचदिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की और इन पाँच दिनों मे क्रमवद्ध होने वाले प्राणायाम और आसनों के बारे विस्तृत जानकारी दी। समापन सत्र में महाविद्यालय की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं की लिखित एवं मौखिक प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न हुयी।
छात्राओं द्वारा सूर्यनमस्कार एवं यौगिक जोगिंग का प्रदर्शन किया गया । महाविद्यालय की डॉ नीतू अग्रवाल एवं डॉ० अल्पी मित्तल श्रीमती दाख श्री दीदी, जिला प्रभारी, महिला पतंजलि योग समित , का अंग वस्तु द्वारा सम्मान किया गया | कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजना जादोन के योगाचार्य श्रीमती दाख श्री दीदी का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डी.) सन्तोष कुमार जी एवं डॉ. नीतू अग्रवाल. डॉ. अल्पी मित्तल का योग शिविर में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में श्री महीपाल का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा राजकीय महिला महाविद्यालय, कुरावली, मैनपुरी में आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को “साइबर जागरूकता अभियान “ के अन्तर्गत आई०सी० टी० सब के अन्तर्गत डॉ० नीतू अग्रवाल ने विभिन्न आई०सी० टी० टूल्स की जानकारी प्रदान की गयी।
इसके अतिरिक् my.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न राष्ट्र निर्माण गतिविधि my.gov. था गतिविधियों की भी जानकारी दी। महाविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अल्पी मिल्तन ने छात्राओं को क्विज, ब्लाग और एप्लीकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी | सब के अंत में घनाओं द्वारा AMRITPEX: MUSIC AND DANCE QUIZ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ अंजना जादौन, डॉ नीतू अग्रवाल, डॉ० अल्पी मित्तल एवं सभी छात्रायें उपस्थित रही।