main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप मध्यप्रदेश की बेटी की गूंजेगी आवाज
22वें फीफा वर्ल्ड कप (voice will echo) का आगाज हो रहा है। इसमें दुनियाभर की 32 टीमें हिस्सा लेंगी। आज से शुरू हो रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में मध्यप्रदेश की बेटी शैफाली चौरसिया (voice will echo) की आवाज गूंजेगी।
वर्ल्ड कप मैच के दौरान हिंदी सॉन्ग्स गाएंगी। सिंगिंग के प्रति लगाव देखकर उनके पिता संतोष चौरसिया ने नैनपुर में ही सिंगिंग के समर कैंप में शैफाली का दाखिला कराया। एक महीने शैफाली ने ट्रेनिंग ली।
पहला वर्ल्ड कप 1930 में उरुग्वे में खेला गया था मेजबान टीम उरुग्वे ने ही जीता था। 1942 और 1946 में वर्ल्ड वॉर के कारण वर्ल्ड कप नहीं हो पाया था, लेकिन इसके बाद हर चार साल के अंतराल पर फीफा वर्ल्ड कप खेला जाता है।