उत्तर प्रदेशराज्य

पिटाई से दलित छात्र की मौत के बाद जमकर उपद्रव

औरैया । टीचर (furious fury) ने क्लास में बच्चों का टेस्ट लिया इसमें दलित छात्र निखित ने OMR सीट में एक खाने की जगह दो खाने ब्लैक कर दिए और सामाजिक विज्ञान में सामाजिक की जगह समाजक लिख दिया था। इससे नाराज टीचर ने उसे डंडे, लात और घूसों से इतना पीटा (furious fury) कि वह बेहोश हो गया। इलाज के दौरान 18वें दिन उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने एहतियातन औरैया के अछल्दा कस्बे के बाजार को बंद कराया बाकायदा एनाउंस कर दुकानों को बंद कराया। कस्बे में कर्फ्यू जैसे हालात , इलाके में कई जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग भी कर रखी है। DM ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के लिए सरकार से निवेदन करेंगे वही शस्त्र लाइसेंस मांग पर मृतक के पिता ने मना कर दिया कि यह उनकी मांग नहीं है।

मृतक के पिता ने कहा हम लोग उपद्रव नहीं चाहते हैं। कुछ उपद्रवियों ने ऐसा किया है। गांव में बच्चे का शव पहुंचने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी। पुलिस पर पथराव किया। इतना ही नहीं आधी रात IG और ADG को मौके पर पहुंचना पड़ा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button