वन विभाग के वन क्षेत्र में लगी भीषण आग !
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के मानिकपुर वन विभाग के वन क्षेत्र में दोपहर अचानक आग लग गई। वन क्षेत्र का एरिया 996 एकड़ है। फायर ब्रिगेड रास्ता न होने के कारण दो घंटे तक 100 मीटर की दूरी पर खड़ी रही । रास्ता ठीक करने के बाद पहुंची । वन क्षेत्र में वृक्ष यूकीलिप्ट्स , बबूल, खैर , नीम , चिलवर , गूलर, शीशम , आदि हैं। ये आग कल से सुलग रही थी । मौके पर वन दरोगा रवींद्र कुमार, वन गार्ड भुवनेश्वर , महेंद्र , थानाध्यक्ष वृंदावन राय फोर्स सहित आग बुझाने में डटे हैं। उन्नाव जनपद के लाल खेड़ा जंगल के कच्चे मकानों को खाली कराया गया। आसपास के भोला , सर्वेश आदि किसानों ने आग बुझाने में सहयोग दिया । लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता प्राप्त की । खरपतवार सहित लगभग 30 बीघा के विभिन्न प्रकार के वृक्ष झुलस गए, कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने पास के एक प्राइवेट नलकूप को भी आग बुझाने में इस्तेमाल किया । हवा काफी तेज थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया। वन विभाग ने अभी नुकसान का अनुमान नहीं लगाया है।