उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में भीषण आग

गाजियाबाद। गाजियाबाद (raging fire) के सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लगने के बाद दमकल की 6 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग (raging fire) पर काबू पा लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही बैंक्वेट हॉल में तत्काल कई फायर स्टेशनों से अग्निशमन अधिकारी 6 फायर टेंडरों को मौके पर भेजा गया। अग्निकांड की कुछ वीडियो में दूर आसमान से धुएं का गुबार नजर आ रहा है।

http://BSSC के पेपर लीक मामले में FIR दर्ज

कूड़ा कचरा और झांड़ियां में आग लगी से बैंक्वेट हॉल चपेट में आया: गाजियाबाद नगर निगम की जमीन जिसे लीज पर लेकर बैंक्वेट हॉल काफी बड़ा पार्क में कई मंडप बने हैं। समय रहते आग को बुझा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं है। बैंक्वेट हॉल के काफी कूड़ा कचरा और झांड़ियां में आग लगी और उसी से बैंक्वेट हॉल चपेट में आया। अग्निशमन विभाग ने इसकी विस्तार से पड़ताल करने की बात कही है।

http://गाड़ी की हेडलाइट पड़ते ही अलर्ट हो जाएंगे जानवर

संकरी गलियां होने से फायर टेंडरों को परेशानियां: सेलिब्रेशन-2 मंडप में आग लगी संचालन सिकंदर यादव का कहना है कि नुकसान के बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।मौके तक पहुंचने में संकरी गलियां होने से फायर टेंडरों को काफी परेशानियां आईं। एंट्री और एग्जिट के लिए बड़ा रास्ता था।बैंक्वेट हॉल के अंदर खाने वाली तीन शेड के नीचे कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button