भोपाल के IISER की केमिस्ट्री लैब में भीषण आग

भोपाल । भोपाल (chemistry lab) में IISER इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की केमिस्ट्री लैब में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए जेसीबी से बिल्डिंग (chemistry lab) की दीवार को तोड़ा केमिकल की वजह से आग बुझाने में भी परेशानी आई।
केमिकल के कारण उठे धुंए से सांस लेने में परेशानी होने की बात भी सामने आई है। फायर स्टेशन प्रभारी ने बताया कि आग बुझाने में ढाई घंटे से ज्यादा समय लगा है। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया।
http://ऑनलाइन गेम में साइबर जालसाजों की ठगी का शिकार
लैब में बड़ी मात्रा में केमिकल रखे हुए हैं। केमिकल में आग लगने की वजह से फायर कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। आग बुझाने का जतन करते आग ने विकराल रूप ले लिया। लैब में रखे केमिकल तक आग पहुंच गई। मौके पर खजूरीकलां पुलिस भी पहुंची। साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रही।
http://वैवाहिक दुष्कर्म मामले का कर्नाटक सरकार व्यक्ति के खिलाफ समर्थन
आग बुझाने पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि आग की वजह से धुआं से घुटन हो रही है और अंदर नहीं जा पा रहे हैं। मौके पर पहुंची दमकलों ने आग बुझाना शुरू किया। पानी की बौछार लैब तक नहीं पहुंच पा रही थीं। ऐसे में जेसीबी से दीवार तोड़ी गई। राहगीरों ने फायर अमले को सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।