अंतराष्ट्रीय

कंबोडिया के एक होटल में भीषण आग,पांचवीं मंजिल से कूदे लोग

नोम पेन्ह, एजेंसी। कंबोडिया के एक होटल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। थाइलैंड सीमा के पास कंबोडिया के पोइपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी में स्थित इस होटल और कैसीनो में आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग नहीं निकल पाए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। इस घटना के चलते 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

NIA Raid In Kerala:देश में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PIF) के नेताओं के 58 ठिकानों पर छापमारी

पोयपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी के होटल में लगी आग के चलते लोगों में अफरातफरी का माहौल दिखा। ऑनलाइन वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि आग इतनी फैल गई थी कि लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए जलती इमारत की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। होटल में लगी आग इतनी भीषण हो गई थी कि कुछ ही देर में वो ज्यादातर हिस्से को चपेट में ले लेती है और कुछ हिस्से तो आग की वजह से झुकते दिखते हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत में अभी भी करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। आपातकालीन विभाग की मानें तो सुबह 8 बजे तक कुल 53 लोगों को बचाया जा चुका है। होटल और कैसीनो परिसर में लगभग छह घंटे से लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं, कुछ वीडियो में तो होटल का एक बड़ा भाग अभी तक जलता दिखा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button