राज्य

धनबाद के आशीर्वाद टावर (Ashirwad Tower) में लगी भीषण आग

धनबाद. इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के धनबाद शहर से है. कोलनगरी के नाम से मशहूर धनबाद शहर के जोड़ाफाटक आशीर्वाद टावर  (Ashirwad Tower)  में भीषण अगलगी की घटना हुई है. अगलगी की इस घटना में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में महिला और बच्ची भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक अभी भी टावर में 50 से अधिक लोग फंसे हैं जिनमें बच्चे महिला-बुजुर्ग शामिल हैं. 13 मृतकों में से अभी तक 7 महिलाएं बताई जा रही हैं. घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है लोगों को निकालने की कोशिश लगातार की जा रही है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां एक दर्जन एम्बुलेंस, पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची हैं. मौके पर भारी भीड़ जमा है साथ ही अफरा तफरी का माहौल कायम हैं.

स्थानीय पुलिस और प्रशासन लोगों को सुरक्षित निकालने में लगा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी संजीव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. आग कैसे लगी है, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button