लुकुटपुर में एक ही परिवार के लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट !

किशनी – रानीदेवी पत्नी अशोक कुमार तिवारी निवासी लुकटपुर ने तहरीर दी कि गुरूवार की सुबह वह अपने खेत में मूंगफली की बोबाई कराने जा रही थी। वही पर उनके गांव का अमित तिवारी पुत्र विनोद ने ट्रेक्टर की चाबी निकाल ली और मांगने पर भी नहीं दी। इसके बाद अनिल पुत्र विनोद,संजीब व विपिन पुत्रगण विनोद,बिनोद पुत्र तेजराम ने उनको गालियां देते हुये लात घूंसों से मारापीटा। उन्होंने पुलिस को फोन कर मदद मांगी। इसी से चिढ कर शुक्रवार की दोपहर को भी उक्त लोगों ने गालियां देते हुये मारपीट की। उनका बेटा घर पर नहीं रहता है वह अकेली रहतीं है।
इसी कारण उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट की। दूसरी ओर से रानी पत्नी विनोदकुमार ने तहरीर दी कि मुंगफली को जोत देने तथा मेंड तोडने पर जब उन्होंने कहासुनी की तो उनके गांव के प्रमोद तिवारी,दिवाकर तिवारी पुत्रगण तेजराम,अमित पुत्र अशोक,सचिन पुत्र प्रभाकर ने उनके साथ घर में आकर गालियां देते हुये मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।