उत्तराखंड

फर्जी वाड़ा, अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत हुई सच

स संपादक शिवाकान्त पाठक
प्रोपर्टी डीलर ने लगाये प्रसाशन पर कार्यवाही न करने के आरोप तहसीलदार साहब ने दिए नियमानुसार रास्ता खुलवाने के आदेश हरिद्वार में जमीनों की खरीद फरोख्त में फर्जी वाड़ा काफी समय से देखने में आ रहा है । जिसमें तहशीलदार प्रसासन की लचर व्यवस्था के चलते ऐक ही खसरा नम्बर की दो बार रजिष्र्टी होना चौकाने वाली बात सामने आई! ऐसा ही जमीन का एक मामला प्रकाश में आया हैं । सुमन नगर में प्रॉपर्टी का काम करने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौधरी ने प्रशासन पर आरोप लगाया है । कि प्रशासन मेरा सहयोग नहीं कर रहा है । मेरे साथ करोड़ों रुपए का फ्रॉड हुआ है । जिसमे खसरा नंबर एक ही रकबे का दाखिल खारिज करके मेरे से करोड़ो रुपये हड़पे गये है । जिसमें एक ही नंबर की नोटरी है । एक ही डेट की है । ऐसे करके मेरे साथ करोड़ो रुपए की हेरा फेरी और दस्तावेज के साथ फौजदारी करी गयी है । जबकि मुझे सिर्फ एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर कटवाये जा रहे हैं । जबकि एसडीम साहब के आदेशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है । वही इस पूरे मामले पर हरिद्वार के तहसीलदार आशीष घड़ियाल ने बताया कि प्रदीप चौधरी जी मेरे पास एक शिकायत लेकर आये थे । उनका एक दाखिल खारिज पूरनपुर शाला में हुआ है । जो मुझे आदेश दिखा रहे थे । वह चकबंदी ऑफिस का था । क्योंकि पहले वह क्षेत्र 1 चकबंदी के पास था । अभी कुछ समय से वह हमारे पास आया है व लेखपाल को आवस्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं कि नियमानुसार रास्ता खोला जाये!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button