महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने विराट कोहली के संन्यास पर दिया बड़ा बयान – बताया बुरे दौर में कैसे बढ़ाया हौसला !

नई दिल्ली -: जब से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है तब से हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है. इसी क्रम में अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने भी किंग कोहली के संन्यास पर खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे विराट ने बुरे दौर में महिला क्रिकेटर्स का उत्साह बढ़ाया और उन्हें उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
स्नेह राणा ने कहा, भारत को सफेद कपड़ों में उनकी कमी खलेगी. उन्होंने फिटनेस और बल्लेबाजी में वो बेंचमार्क स्थापित किया है जिसे हासिल करने आसान नहीं है. वो हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं. यहां तक कि जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की लड़कियां (महिला क्रिकेटर्स) संघर्ष कर रही थीं तब भी उन्होंने फोन करके उनका आत्मविश्वास बढ़ाया. वो उनसे जाकर मिले भी है. वो ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए मौजूद रहते हैं. कैसे बुरे दौर को पीछे छोड़कर उम्दा प्रदर्शन करना है उसके लिए प्रेरित करते हैं.
आपको बता दें कि, विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इससे पहले उन्होंने 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने संन्यास की जानकारी दी थी. उन्होंने जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास लिया. वही स्नेह राणा ने श्रीलंका में खेली गई वनडे ट्राई सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया. भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली गई इस सीरीज को भारत ने श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया. स्नेह राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में 15 विकेट हासिल किए थे, जिसमें फाइनल में उनके 4 विकेट भी दर्ज थे.