Punjab:दहेज की मांग और घरेलू हिंसा से तंग आकर विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक युवती के पति, सास, दादी सास समेत सात रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव रटौलां निवासी सुखचैन सिंह ने कहा है कि उसकी बहन संदीप कौर का विवाह छह माह पहले गांव शेरों के दिलप्रीत सिंह के साथ हुआ था।उन्होंने विवाह पर करीब साठ लाख रुपये खर्च किया था लेकिन विवाह के कुछ दिनों बाद ही उसकी बहन को और दहेज लाने के लिए परेशान किया जाने लगा। इसके अलावा उसकी बहन पर अन्य तरह की घरेलू हिंसा की गई। संदीप कौर ने इस संबंध में उन्हें बताया और कई बार पंचायती तौर पर सुलह हुई।
रंजिश के चलते हुए गोली मार कर हत्या
24 मई को उसकी बहन का फिर फोन आया कि उसे बेहद परेशान किया जा रहा है। इसके बाद सुखचैन सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ गांव शेरों पहुंचे। उन्होंने वहां अपनी बहन को साथ ले जाने को कहा लेकिन ससुराल वालों ने साथ भेजने से मना कर दिया। उसी रात करीब साढ़े नौ बजे फोन आया कि संदीप कौर की मौत हो गई है। सुखचैन सिंह ने आरोप लगाया कि ससुराल की हिंसा व दहेज की मांग की वजह से उसकी बहन ने मौत को गले लगाया है।डीएसपी भरपूर सिंह ने बताया कि सुखचैन सिंह के बयान पर संदीप कौर के पति दिलप्रीत सिंह, सास सपिंदर कौर, दादी सास गुरसेव कौर, सुखजीत कौर, जसविंदर कौर व सतिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।