main slideअंतराष्ट्रीय
सऊदी अरब की ग्वादर रिफाइनरी परियोजना का संभाव्यता अध्ययन
सऊदी अरब (feasibility study) की कंपनी अरामको ने पाकिस्तान के ग्वादर में 10 बिलियन डॉलर के निवेश से रिफाइनरी बनाने की योजना (feasibility study) बनाई है।
सऊदी अरब, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शिया विरोधी कट्टरपंथी मदरसों को धन देना जारी रखे हुए है। ईरान की सीमा पाकिस्तान से लगती है।
अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाए, चीन ईरान के कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातक के रूप में सामने आया है। पर्यवेक्षकों के घटनाक्रमों से ईरान में चिंता बढ़ी है। पाकिस्तान में निवेश बढ़ाने के साथ हीअब सऊदी अरब चीन से भी रिश्ते मजबूत कर रहा है।