
Delhi:साकेत में बेखौफ बदमाश ऑटो में जा रही शिक्षिका का मोबाइल छीनने लगे। शिक्षिका ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने ऑटो से बाहर खींच लिया। शिक्षिका चलते ऑटो से गिर पड़ी। बदमाशों ने शिक्षिका को काफी दूर तक घसीटा। शिक्षिका बेहोश हो गई तो बदमाश आईफोन-13 छीनकर ले गए। शिक्षिका की नाक टूट गई है। इसके अलावा कई जगह गंभीर चोट लगी हैं।