गड़बडी की आशंका पर प्रत्याशियों ने प्रशासन को घेरा बूथ वाइज ब्यौरा न देने पर सपा, बसपा और निर्दलीय ने की प्रेस वार्ता !
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) ) –नगर पालिका परिषद मैनपुरी के लिए अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता एवं बसपा प्रत्याशी रेखा पांडे ने संयुक्त रूप से नगर पालिका के शहीद पार्क में पत्रकार वार्ता की और जिला प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए अनशन करने की चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता की भूमिका निभा रहा है जिसके चलते मतगणना में गड़बड़ी की आशंका बनी हुई है। यह स्थिति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
24 घण्टे का अल्टीमेटम देकर धरने की चेतावनी दी
प्रत्याशियों ने कहा कि 4 मई 2023 को हुए मतदान के दौरान की गई बूथ कैप्चरिंग की दर्जन भर से अधिक घटनाओं के बारे में ईमेल के जरिए हम लोगों द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश को पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है। उन्हें बताया जा चुका है कि भाजपा प्रत्याशी संगीता गुप्ता के पति आलोक गुप्ता ने बूथ कैप्चरिंग का यह कारनामा बाहर से बुलाए गए गुंडों की मदद से अंजाम दिया और इन अराजक तत्वों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम सदर और पुलिस का खुला संरक्षण मिला।
मतदान के बाद अब यह लोग उक्त अधिकारियों से मिलकर मतगणना में गड़बड़ी की योजना बना रहे हैं इसीलिए मतगणना के 6 दिन बाद भी नगर पालिका मैनपुरी क्षेत्र में पड़े वोटों का बूथ वाइज ब्यौरा आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया है जबकि हम सब प्रत्याशी कई बार इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से लिखित और मौखिक अनुरोध कर चुके हैं। यदि 24 घंटे के अंदर बूथ वाइज ब्यौरा उपलब्ध कराते हुए उक्त अधिकारियों को मतगणना के कार्य से अलग नहीं किया गया तो नगर पालिका परिषद मैनपुरी के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव मैदान में उतरे हम सब प्रत्याशी शहीद स्थल नगर पालिका परिषद मैनपुरी पर अनशन शुरू कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।