अंतराष्ट्रीय

सुक्खा की हत्या से गैंगवार की आशंका( गैंगवार )

नई दिल्‍ली. गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके के मर्डर के बाद से पंजाब से लेकर कनाडा तक हाई अलर्ट है. ऐसी आशंका है कि गैंगस्‍टर्स  ( गैंगवार ) आपस में भिड़ सकते हैं और बड़ी गैंग वार हो सकती है. सूत्रों ने बताया है कि इस मर्डर की घटना के बाद से पाकिस्‍तान में बैठे लखवीर सिंह रोड़े को सक्रिय देखा गया है. वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा है. एक्‍सक्‍यूसिव डोजियर को दिखाए कैसे ये पाकिस्तान में कहां रह रहा है? कहां इसका घर है? इसकी फोटो सब टीवी पर दिखाई गई.

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान आईएसआई की सरपरस्ती के पहले इस्लामाबाद और फिलहाल कराची में रह रहा लखवीर सिंह रोड़े ने खालिस्तानी आतंकी और सुक्खा के करीबी अर्श डल्ला के साथ मिलकर गैंगस्‍टर गोल्‍डी बरार की तलाश तेज कर दी है. उसके टारगेट पर गोल्‍डी बरार, लॉरेंस बिश्‍नोई और जग्‍गू गैंग के लोग हैं. इसमें उसकी मदद आईएसआई भी कर रही है. लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने सुक्‍खा की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली है. हालांकि जग्गू भगवानपुरिया भी सुक्खा की हत्या कराने का दावा कर रहा है.
कनाडा में हो सकती है बड़ी गैंगवार
ऐसी आशंका है कि कनाडा में बड़ी गैंगवार हो सकती है. खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ लखवीर सिंह रोडे गोल्डी के एक-एक गुर्गे की तलाश में जुटा हुआ है और उसने कनाडा में अपने गुर्गों को सक्रिय कर दिया है. इधर, पाकिस्तान में आईएसआई की सरपरस्ती में बैठा लखवीर सिंह रोडे गैंगस्‍टर अर्श डाला से सीधे जुड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, वह अर्श डल्ला को हथियार, ड्रग्‍स और धन की फंडिंग करता है. ऐसे में पाकिस्तान आईएसआई, खालिस्तान टाइगर फोर्स और अर्श डल्ला गैंग के टारगेट पर बिश्नोई गैंग, गोल्डी बराड़, जग्गु आ गए हैं.
अर्श डल्‍ला भी ले सकता है बदला
सूत्रों का कहना है कि अर्श डल्‍ला भी गैंग वार में शामिल हो सकता है और वह गोल्‍डी बरार से अधिक मजबूत है. वह कनाडा में रहते हुए पाकिस्तान आईएसआई और खालिस्तान टाइगर फोर्स का सपोर्ट लेकर बड़ी ताकत बन गया है. हालांकि वह अंडरग्राउंड ही है. वहीं कनाडा में धार्मिक चंदे के नाम पर आ रहा धन खालिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने इस्तेमाल भी हो रहा है. ऐसे में सुक्खा की मौत का बदला लेने सीधे पाकिस्तान आईएसआईऔर रोड़े कुछ बड़ी प्लानिंग रचने की फिराक में है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button