पिता की उम्र( father’s age) के शख्स से कराई शादी

जोधपुर. देश में शक्ति स्वरूपा देवी की आराधना-उपासना की जाती है, वहीं बेटियों के साथ क्रूर तरीके से अन्याय भी किया जाता है. हंसने-खेलने और पढ़ने-लिखने की उम्र में उसे दुल्हन बनाकर विवाह के मंडप में बिठा दिया जाता है. यह सामाजिक कुरीति होने के साथ कानून अपराध भी है. इसके बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों में बाल विवाह के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर जिले में सामने आया है. यह दास्तान न केवल कानून के रखवालों पर सवालिया निशान लगाता है, बल्कि समाज के दोहरे चरित्र को भी उजागर करता है. एक तरफ पुलिस-प्रशासन को बाल विवाह के बारे में भनक नहीं लगी तो दूसरी तरफ समाज से भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठी.
जोधपुर जिले में एक 16 साल की नाबालिग बच्ची की पिता की उम्र ( father’s age) के शख्स से शादी करा दी गई. दूल्हे की उम्र 45 वर्ष बताई गई है. दरअसल, इस विवाह के पीछे भी एक कहानी है. नाबालिग किशोरी की बड़ी बहन (उम्र 22 साल) की शादी इस अधेड़ उम्र के शख्स के साथ तय की गई थी. जब युवती को पता चला कि उनके दूल्हे की उम्र उनसे दोगुनी से भी ज्यादा है तो वह भाग गई. आरोप है कि युवती के मौसा-मौसी ने शादी कराने के लिए पैसे लिए थे. युवती के घर से भागने की सूचना पर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई. आनन-फानन में उनकी छोटी बहन को दुल्हन बनाने का फैसला कर लिया गया. और इस तरह से 16 साल की किशोरी से 45 वर्ष के शख्स की शादी करा दी गई.
बाल विधवा थी घर से भागी युवती
फलोदी (जोधपुर) निवासी युवती ने दर्द भरी दास्तान सुनाई. युवती ने बताया कि 13 साल की उम्र में ही उनकी शादी करा दी गई थी. विवाह के तकरीबन 40 दिन बाद ही उनके पति की मौत हो गई थी. इस तरह वह बाल विधवा हो गई थीं. युवती ने बताया कि उन्हें उस वक्त इसका पता भी नहीं था. वह जब 18 वर्ष की हुईं तो पता चला कि 5 साल पहले उनकी शादी करा दी गई थी और वह बाल विधवा हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पहली शादी पैसे बचाने के लिए कराई गई थी, जबकि दूसरी शादी पैसे कमाने के लिए कराई जा रही थी. जब उन्हें पता चला कि उनका होने वाला पति 45 साल का है तो वह घर से फरार हो गईं. इसके बाद उनकी छोटी बहन (16 साल) को दुल्हन बना दिया गया.
बेटी ने पिता के खिलाफ दर्ज कराया मामला
दोगुने से भी ज्यादा उम्र के दूल्हे संग सात फेरे लेने से इनकार करने के बाद युवती घर से फरार हो गई थीं. उन्होंने स्थानीय थाने में पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि जब उनकी पहली शादी हुई तो उन्हें पता भी नहीं था कि विवाह क्या होता है. वह पढ़ना चाहती थी. उनकी मानें तो वह 3 बहन और एक भाई है. बड़ी बहन की शादी पहले ही की जा चुकी है. युवती ने बताया कि परिजन बेटियों को बोझ मानते थे और कहते थे कि इनका पढ़ाकर क्या करेंगे. इसलिए कच्ची उम्र में ही शादी करवा दी थी.
ब्रे