पिता ने सोते समय( sleeping ) 5 साल के बेटे का गला रेता

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 38 वर्षीय पिता ने अपने बेटे की निर्मम हत्या कर दी. शनिवार की सुबह मालवानी चर्च के पास घर में सोते हुए ( sleeping )अपने पांच वर्षीय बेटे की हत्या करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पिता नंदन अधिकारी ने बेटे की हत्या करने के बाद थाने में आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर दिया. TOI के मुताबिक नंदन अधिकारी और उसकी 35 वर्षीय पत्नी सुनीता, मालवानी में अंडे की दुकान चलाते हैं. उनकी 13 साल की बेटी और एक 5 साल का बेटा था.
अधिकारी की पत्नी सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर काम करने की बजाय घर सोने चला जाता. इस दौरान सुनीता और उसकी बेटी ही दुकान संभालती थीं. नंदन अधिकारी की यही आदत उसके और उसकी बेटी के बीच तकरार का कारण बनती थी. इसी बात को लेकर अक्सर घर में कलह भी हुआ करती थी. आरोपी नंदन अधिकारी की पत्नी सुनीता ‘घरेलू सहायिका’ का काम भी करती थी. आरोपी नंदन धूम्रपान का आदी था और इसे लेकर सुनीता अपने पति के साथ झगड़ा करती थी. पति-पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े हुआ करते थे.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जब सुनीता अपनी बेटी के साथ स्कूल गई हुई थी, तब अंडे की दुकान नंदन ही चला रहा था. उस वक्त उनका बेटा सो रहा था. शनिवार सुबह करीब 9:40 बजे सुनीता को उसकी सास का फोन आया कि उसके घर पुलिस आई है. यह सुनकर सुनीता जल्द ही अपने घर पहुंची. घर पहुंचने पर उसने अंदर अपने बेटे का गला रेता हुआ पड़ा पाया. उसके बगल में खून से सना चाकू भी पड़ा था. यह देखकर सुनीता चीख-चीख कर रोने लगी.
घटना के बाद आरोपी नंदन ने थाने में खुद सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि नंदन ने यह कदम घर में कलह की वजह से उठाया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है.