उत्तर प्रदेशबडी खबरें
पिता, भाई और बहन की सड़क हादसे में मौत,एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म

UP:काल के क्रूर मजाक से वाराणसी के डोमरी गांव में अब मातम और आंसुओं का सैलाब है। रामनगर में बुधवार अलसुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने डोमरी निवासी एक परिवार की सारी खुशियां छीन लीं। जिस घर में कुछ दिन बाद शहनाई बजनी थी, वहां पर मातम छा गया है। एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब होने वाली दुल्हन के पिता, भाई और बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक से बीएचयू अस्पताल से डोमरी स्थित घर जा रहे थे।