प्रमुख ख़बरें
सरोवर में डूबने से पिता पुत्र की मौत

Uttarpradesh:नन्दागर के सुतोल गांव से करीब 5 किमी दूर अमृत सरोवर के तहत तालाब का काम किया जा रहा था। मनरेगा के तहत बनने वाले इस तालाब के काम में गांव के अन्य लोग भी गए थे। दोपहर को काम करने के बाद सभी लोग खाना खाने के लिए घर आए, लेकिन 46 वर्षीय नन्दन सिंह और उनका बेटा 19 वर्षीय अनिल घर नहीं आए।उनकी ढूंढ खोज में गांव के लोग जब तालाब के पास गए, तो दोनों पिता-पुत्र तालाब में डूबे मिले। घटना कैसे हुई इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। तालाब करीब 250 मीटर लम्बा है। बरसात के चलते तालाब में पानी काफी भरा हुआ है।