प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
खाद नहीं मिलने के कारण किसान परेशान

सिरोही। किसान (farmer upset) इन दिनों अपने खेतों में रबी फसल की बुवाई में जुटे हैं। कई गांवों में भी किसानों ने गेहूं की फसल की बुवाई की है। क्षेत्र के 24 गांवों के किसान (farmer upset) अपने खेतों में रबी की फसल विशेषकर गेहूं की बुवाई में जुटे हैं।
पास के कृषि केंद्रों एवं सहकारी समितियों में डीएपी खाद का भंडारण नहीं होने के चलते इन किसानों को आबूरोड शहर और गुजरात के पोसीना व अंबाजी जाकर खाद लाना पड़ रहा है।
इन किसानों ने दूसरी मांगों के साथ ही फसलों के लिए गांवों में गोदाम खुलवाकर खाद उपलब्ध करवाने की मांग उठाई थी, ताकि खेती के दौरान खाद के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
सहकारी समिति देलदर के गोदाम से इन गांवों का संपर्क टूटने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।