main slideअपराध

मैनपुरी में खाद की कालाबाजारी से किसान हुए परेशान पहले डीएपी अब यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान !

 मैनपुरी –  मैनपुरी कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नौगांव में सरकारी गोदाम पर पहले तो डीएपी की मारामारी मची रही और अब यूरिया के आलू की बुवाई के समय किसानों को खाद के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और दोगने दामो तक डीएपी खाद प्राइवेट दुकानों से लेने को मजबूर हुए आपको बताते चलें पिछले महीने आलू की बुवाई जोरों पर थी किसानों के लिए उस समय सबसे ज्यादा डीएपी की जरूरत होती है लेकिन सरकारी गोदामों पर डीएपी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी इसलिए किसान मजबूरन प्राइवेट दुकानदारों से मनमाने दामों में डीएपी खरीद ली उसके बाद गोदामों में डीएपी सरकार द्वारा पहुंचा दी गई और प्राइवेट दुकानदार जमकर लूटपाट करते रहे प्रशासन की आंखों के सामने बहुत शिकायतें हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला फिर दोबारा गेहूं की फसल आई डीएपी के साथ यूरिया भी काफी मात्रा में बिक्री हुई वही हाल ना क्योंकि प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है

प्राइवेट दुकानदारों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है दोगुने दामों में किसान डीएपी यूरिया खरीदने को मजबूर हैं अब आपको बताते चलें मैनपुरी कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नौगांव में सरकारी गोदाम है जहां ग्रामीणों का आरोप है कि यहां के सचिव द्वारा अपने रिश्तेदारों सहित अन्य स्थानों से आए किसानों को डीएपी व यूरिया मुहैया करा रहे हैं और स्थानीय ग्रामीण खाद के लिए वंचित रह जाते हैं आप खुद देख सकते हैं सुबह 7:00 बजे से लंबी कतारों में लगे लोग जब तक लोगों का नंबर आता तब तक खाद खत्म हो चुकी होती है यही कहना होता है वहां बैठे सरकारी कर्मचारियों का आखिर इस तरह से प्रशासन की देखरेख में होते आए हैं काम लेकिन कोई सुध नहीं लेने वाला इन बेचारे किसानों की !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button