किसान संबंधित विकास खण्ड में कृषि हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज कर ले प्राप्त

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कृषकों को सूचित किया है कि रवि वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत तिलहनी फसलों के क्षेत्रफल बढाने हेतु सरसों का बीज विकास खण्डों में निहित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विकास खण्डों पर पी.एम.-32 प्रजाति का सरसों का बीज आधारित मूल्य रू 13170 प्रति कुन्तल के हिसाब से प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है,
मैनपुरी में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा-144 द.प्र.सं. की गई लागू
अनुदान सम्बन्धित कृषक के कृषक पंजीकरण में दर्ज खाते में प्रदान किया जायेगा, सरसो बीज की दर 05 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर अनुशंसित है, एक कृषक को अधिकतम 02 हेक्टेयर क्षेत्रफल हेतु बीज प्रदान किया जायेगा। बीज प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से आवश्यक अभिलेखों के साथ सम्पर्क करें।