किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड की मासिक बैठक

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
रूढ़की ! निरीक्षण भवन नहर किनारे रुड़की के प्रांगण में किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी ने किया। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई और संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की गई और अनुमोदन के लिए प्रस्ताव पेश किए गए जिनको सर्वसम्मति से पास किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार मिल मालिकों से मिलकर किसानों के भुगतान में विलंब कारित कर रही है और मिल मालिक तथा सरकार का गुप्त गठजोड़ है और सरकार के इशारे पर ही किसानों का शोषण मिल मालिकों एवं गन्ना समितियों द्वारा किया जा रहा है जबकि दोनों ही को किसानों के हितों की रक्षा करनी चाहिए तथा फसलों का उचित मूल्य किसानों को मिले यह जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए परंतु चाहे किसानों के भुगतान का मसला हो या किसानों को उनकी फसल का लागत के अनुरूप सही मूल्य हो दोनों ही मोर्चों पर सरकार विफल रही है और सरकार के समर्थन के कारण ही मिलों द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। हाल ही में हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में गन्ना किसानों के भुगतान पर निर्णय न किया जाना बेहद दुखद है और किसानों को पूर्ण भुगतान कब मिलेगा इस पर कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की जिस का संगठन विरोध करता है और संगठन को मजबूरी में जनहित में आंदोलन की रणनीति अपनानी पड़ेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा विस्तार करते हुए करीब 100 से अधिक गांवों के अध्यक्ष मनोनीत किए जा चुके हैं और जो भी किसान मजदूर संगठन की सदस्यता लेकर जनहित के कार्यों में रुचि रखता है उनको जिम्मेदारी दी जा रही है। किसान मजदूर संगठन सोसायटी जनपद हरिद्वार इकाई में एक मजबूत संगठन बना चुका है और किसानों मजदूरों के हितों में कराने में सफल रहा है जिसमे संगठन के सभी लोगों की भागीदारी है।
बैठक को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष अनुशासन समिति चौ. सेठपाल, प्रदेश सचिव ब्रह्म सिंह धीमान, जिला कोषाध्यक्ष मीर सिंह, प्रदेश सदस्य वेदपाल सैनी, वरिष्ठ नेता नाथीराम सैनी, घनश्याम, अनुज पाल, दुष्यंत महारथी, मो. शौकीन ने भी संबोधित किया
बैठक में निशांत सैनी, एड. गौरव धीमान, मयंक धीमान, अरविंद सैनी, आमिर एडवोकेट, चौधरी मेहरबान रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।