main slide
किसान के बंद पड़े सेविंग्स खाते में अचानक आये 100 अरब ₹. किसान पहुंचा बैंक. मैनेजर ने सीज़ कराया खाता !

भदोही – भदोही में एक किसान के बैंक ऑफ़ बड़ोदा में सेविंग्स खाते में अचानक 100 अरब ₹ जमा होने का मैसेज आया. किसान दौड़ा हुआ बैंक पंहुचा और कॉपी में एंट्री कराई तो पता चला की एनपीए किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े भानू प्रकाश के बचत खाता में 99999495999.99 ₹ आये है. बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया की खाता सीज़ कर दिया गया है. पैसा कहा से आया, इसकी जांच के लिए मुख्यालय को लिखा गया है