main slideउत्तर प्रदेश

बरसात होने से किसान हुए खुश,घरों व सड़को,थाने पर भरा पानी !

किशनी – : नगर क्षेत्र हुई बारिश से कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोंगो को राहत मिली।बच्चो ने बारिश के पानी से नहाकर खूब मौज मस्ती की हालांकि बारिश से ही कई जगहों पर जलभराव हो गया।थाना परिसर पानी से लबालब हो गया और पानी अंदर तक घुस गया जिस कारण पुलिस कर्मियों के साथ फरियादियों को भी दिक्कत हुई।नगर में कई गलियां व घर जलमग्न हो गए।कुछ घरों से तो इंजन लगाकर पानी बाहर निकाला गया उसका मुख्य कारण बन रहे हाइवे का नाला है। बाजार में दुकानों में व सामने पानी भरने की सूचना पर पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने सफाई कर्मचारी लगाकर अपने सामने घंटो बारिश में खड़े होकर नाले साफ कराए।

कुल मिलाकर बारिश से जहां एक और किसान खुश हो गया तो वही आम जनमानस में भी प्रंन्नता देखी गयी।शुक्रवार दोपहर धाई बजे से साढ़े तीन बजे से नगर व क्षेत्र में बारिश शुरू हुई।फिर तेज बारिश हुई बारिश होता देख छोटे छोटे बच्चे पानी से नहाकर गर्मी को दूर करने लगे।इधर बारिश के चलते बिजली गुल हो गयी। किसानों का कहना है कि इस बारिश से उनकी सूख रही फसलों को काफी आराम मिल गया और धान की पौध करने में भी आसानी आ गयी अगर जल्द ही दो तीन बार ऐसी बारिश और मिल गयी तब धान की रोपाई में बहुत बड़ा लाभ मिल जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button