उत्तर प्रदेश
डीएम के आने की जानकारी पर पहुंच गए किसान,मुआवजा दिलाने की मांग !

किशनी – समान पक्षी बिहार में डीएम के आने की सूचना पर किसान पहुंच गए।किसानों ने डीएम से कहा कि वर्तमान सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा उन्हें दिलाया जाए।किसान प्रमोद यादव ने कहा कि उन्हें इतना मुआवजा तो मिल जाये जो वह एक बीघा के बदले 10 बिसुआ ही खेत खरीद लें।जो मुआवजा दिया जा रहा है उससे उनका कुछ भी होने वाला नही है।डीएम ने किसानों की बात सुनकर कहा कि मुआवजा मैं न तो बढ़ा सकता हूं और न ही घटा सकता हूं।आप लोगों की बात को सरकार के पास पहुंचा सकता हूं वह करूँगा।डीएम ने यह भी कहा कि वर्तमान सर्किल रेट की तो बात समझ मे आती है लेकिन इसका चार गुना की बात समझ से परे है।
फ़ोटो-