main slideबडी खबरें
भूसा बिक्री कर के आ रहे हैं किसान के साथ मारपीट !
बिछवा : – थाना क्षेत्र के गांव जसरऊ के समीप मैनपुरी से भुस की बिक्री कर के आ रहे एक किसान के साथ गांव के युवक ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया साथ ही उसके बाजू में भाला से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कुरावली क्षेत्र के गांव हविलिया निवासी अशोक कुमार पुत्र रामपाल मैनपुरी से अपनी बैलगाड़ी से भुस की बिक्री करके वापस लौट रहा था तभी जसरऊ गांव के समीप गांव जसरऊ निवासी जागेश्वर ऊफ करू पुत्र विद्याराम गाली गलौज करने लगा जब विरोध किया तो उसे मारा-पीटा साथी भाला से प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गया मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।