बडी खबरेंराज्य

खेत गए किसान को जहरीले कीड़ा काटने से हुई मौत

विचार सूचक
संवाददाता/ विपिन द्विवेदी

बिंदकी फतेहपुर, बिंदकी तहसील के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र बिंदकी के लालापुर का पुरवा गांव का,,, खेत में काम करने के लिए गए किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया.किसान की हालत बिगड़ती तो परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन किस को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में किस की मौत हो गई ,वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव में किसान राज नारायण पटेल उम्र 50 वर्ष खेत में काम करने गए थे तभी जहरीले कीड़े ने काट लिया. जहरीला कीड़ा काटने के बाद किसान राज नारायण पटेल की हालत बिगड़ती तो परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन किसान को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया,वहीं मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button