अपराध
ट्यूबवेल में सो है किसान की धारदार हथियार से हत्या
विचार सूचक -( राजू गोस्वामी ) -फतेहपुर –: जहानाबाद थाना क्षेत्र के नलकूप में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है | जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी हरिश्चंद्र निषाद रोजाना की तरह मंगलवार की रात घर से खाना खा कर खैराबाद स्थित खेत मे बने नलकूप पर सोने चला गया सुबह घर न आने पर परिजन नलकूप पहुँचे |
वहां पर हरिश्चंद्र खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था | गले पर धारदार हथियार के निशान थे | घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड पड़ी | परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी l मौके मे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है l