26 नंवबर को राजभवन का घेराव करेंगे किसान संगठन

लखनऊ । संयुक्त (farmers organization) किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश से जुड़े संगठन 26 नंवबर को राजभवन का घेराव करेंगे। इस दौरान हजारों की संख्या में किसान राजभवन के सामने (farmers organization) प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को कैसरबाग स्थित गांधी भवन में मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर यह फैसला किया।
पिछले महीने ही 18 अगस्त से 21 अगस्त के बीच 75 घंटे के लखीमपुर महापड़ाव में देश भर के चालीस हजार से अधिक किसान इस घटना पर केन्द्र सरकार के रवैये के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर चुके हैं। 45 संगठनों के प्रतिनिधियों ने तय किया कि 3 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में लखीमपुर में शहीद हुए किसानों की याद में श्रद्धांजलि सभा की जाएगी।
शहीद एवं घायल किसानों के परिवारीजनों को मुआवजा, जेल में बंद बेगुनाह किसानों की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर केन्द्र सरकार के रवैये के विरोध में प्रदर्शन होगा। 3 अक्टूबर को लखीमपुर घटना के एक साल पूरे हो रहे है।
किसानों में इस बात को लेकर नाराजगी है, कि तमाम विरोध के बावजूद अजय मिश्र टैनी केन्द्र सरकार में मंत्री बना हुआ है।भारतीय किसान यूनियन के मुकुट सिंह ने बताया कि लखीमपुर की घटना के साजिशकर्ता केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा।