उत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़
कीटनाशक छिड़काव की चपेट में आने से किसान की मौत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने के दौरान इसकी चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना भोपा पुलिस थाने में पड़ने वाले वजीराबाद क्षेत्र में सोमवार शाम में हुई। किसान उपेंद्र कुमार कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे और उसी दौरान यह सांस के जरिए उनके फेफड़ों तक पहुंच गया। किसान को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान अनुज कुमार ने जिला प्रशासन से परिवार को मुआवजे देने की मांग की है।