main slideउत्तर प्रदेश
किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या !

एलाऊ – थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव चौहानपुर निवासी बृजमोहन उर्फ़ बृजेश यादव उम्र 50 वर्ष पुत्र रघुनाथ सिंह दोपहर बाद खेतों की तरफ पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। खेत में जाकर तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने तमंचे में फंसा खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस जेब से बरामद किया। घटना के बाद क्षेत्राधिकारी नगर संतोष सिंह व फॉरेंसिक टीम प्रभारी अनिल कुमार गौतम टीम के साथ पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। क्षेत्राधिकारी नगर संतोष सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।