हज जाने वाले यात्रियों को फूल मालाओं से लादकर किया विदा !

विछवा – क्षेत्र के विभिन्न गांव से मक्का मदीना हज यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों को गांव व उनके रिश्तेदार व अन्य लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उन्हें रुखसत किया। जिरौली निवासी नन्हे खां पुत्र वादशाह खा बिछवा निवासी इस्लाम पुत्र मानखा सऊदी अरब मक्का मदीना के लिए हज यात्रा के लिए परिवार के लोगों ने फूल माला पहनाकर पहले पैदल यात्रा निकाली ।जो जिरौली से होते हुए कस्वा बिछवा के मुख्य मार्केट से बाद में नूरी मस्जिद में पहुंचे। यात्री मैनपुरी से लखनऊ लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए डॉ इकरार खान ने कहा कि हज के लिए नेक और पवित्र दिल वाले व्यक्ति ही हज के लिए जा पाते हैं इस्लाम मैं हज यात्रा करना एक जन्नत की तरह है। कार्यक्रम में इकरार खान सर्फउद्दीन खान अल्लाह वक्स रियाजउद्दीन इदरीश अतीक सरउद्दीन अयाश खां यामीन खां निजामुद्दीन वफ़ाती खा इमरान खान मोहम्मद शमीम पिंकी ज्ञासुद्दीन नवाब खान कासिव खा ओसाफ नवी वकील खा फारुख खान हसीब खान सलमान खान इदरीश लियाकत खान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।