uncategrized

फेमस हीरो की मां ने प्रियामणि (Priyamani)से पूछे ऐसे सवाल

प्रियामणि अफेयर: प्रियामणि (Priyamani) साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अभिनेत्री अभिनय के अलावा अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए भी फैंस का अटेंशन लेती हैं. साथ ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को भी चर्चा में रहती हैं. वे मुख्य रूप से तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं. अब तक के करियर में उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और वे कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता हैं. मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन में अभिनेता की वाइफ का रोल निभाने वाली प्रियामणि ने Evare Atagaadu के साथ फिल्मों में एंट्री ली थी. करियर की शुरुआत में ही उनके एक अफेयर से फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया था.

प्रियामणि ने अपने अभिनय की शुरुआत 2003 में तेलुगु फिल्म इवरे अतागाडु से की थी. 2007 में तमिल रोमांटिक ड्रामा ‘परुथीवीरन’ में एक गांव की लड़की मुथ्थज़हगु के रूप में उनकी भूमिका के लिए उन्हें व्यापक पहचान मिली, उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तमिल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.

जब प्रियामणि अपने करियर के पीक पर थीं और उसी बीच उन्हें तेलुगू फिल्म Nava Vasantham ऑफर हुई, जिसमें वे अभिनेता तरुण के साथ दिखीं. उन्हीं के साथ अफेयर ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. बाल कलाकार के तौर पर कई अवॉर्ड जीत चुके तरुण ने ‘नुव्वे कावली’ के जरिए बतौर हीरो एंट्री की थी. उस वक्त तरुण का युवाओं में स्टार हीरोज से आगे का क्रेज था. वे सुपर-डुपर हिट फिल्मों के साथ कम समय में एक फैंस के बीच एक लोकप्रिय हीरो बन चुके थे. हालांकि, तरुण का करियर जितनी तेजी से बड़ा हुआ, उतनी ही तेजी से नीचे गिरा.
अभिनेता तरुण ने 2005 में ‘नव वसंतम’ नामक एक फिल्म में अभिनय किया और इसमें उनकी हीरोइन प्रियामणि थीं. दोनों का पहली फिल्म से अफेयर की अफवाह शुरू हो चुकी थी और इसका जिक्र खुद प्रियामणि ने एक इंटरव्यू में किया था.
अभिनेत्री ने कहा, Nava Vasantham को फिल्माते समय, टमैंने कुछ अफवाहें सुनीं कि तरुण और मैं प्यार में थे और शादी कर रहे थे. तरुण की मां रोजा रमानी शूटिंग लोकेशन पर आईं और मुझसे मिलीं. उन्होंने कहा कि क्या तुम दोनों सच में एक दूसरे से प्यार करते हो? अगर यह सच है तो मुझे तुम्हारी शादी से कोई आपत्ति नहीं है. अगर कुछ है तो बेझिझक मुझे बताएं.’

अभिनेत्री आगे कहती हैं, तरुण की मां ने जो भी कहा, मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि जब तक उन्होंने ऐसा नहीं कहा तब तक हमें इस तरह से प्रमोट किया जा रहा था. यह तभी हो सकता है जब आप एक ही हीरो के साथ लगातार दो या तीन फिल्में करें. लेकिन हम दोनों ने सिर्फ एक ही फिल्म में साथ काम किया. हालांकि हमारे बारे में अफवाहें थी.’ बता दें कि प्रियमणि उस समय इंडस्ट्री में नई-नई थीं और उन्हें नहीं पता था कि मीडिया में उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है.

बाद में प्रियमणि ने किसी फिल्मी हस्ती से नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन मुस्तफा राज से शादी की है. अभिनेत्री का कहना है कि मुस्तफा ने हमेशा ही उनका साथ दिया है, चाहे शादी से पहले हो या बाद. दोनों ने 2017 में शादी की थी लेकिन अब तक ये कपल पेरेंट्स नहीं बने.

जब प्रियामणि अपने करियर के पीक पर थीं और उसी बीच उन्हें तेलुगू फिल्म Nava Vasantham ऑफर हुई, जिसमें वे अभिनेता तरुण के साथ दिखीं. उन्हीं के साथ अफेयर ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. बाल कलाकार के तौर पर कई अवॉर्ड जीत चुके तरुण ने ‘नुव्वे कावली’ के जरिए बतौर हीरो एंट्री की थी. उस वक्त तरुण का युवाओं में स्टार हीरोज से आगे का क्रेज था. वे सुपर-डुपर हिट फिल्मों के साथ कम समय में एक फैंस के बीच एक लोकप्रिय हीरो बन चुके थे. हालांकि, तरुण का करियर जितनी तेजी से बड़ा हुआ, उतनी ही तेजी से नीचे गिरा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button