अपराध

नकली सोना गिरवी रख लिया 50 लाख का लोन, ऐसे हुआ खुलासा; उड़ गए बैंककर्मियों के होश… सात नामजद

मैनपुरी – बैंक के सेल्स  ऑफिसर और अन्य के साथ मिलकर एक युवक ने नकली सोना गिरवी रखकर 50 लाख रुपये का लोन ले लिया। जब किस्त जमा नहीं की तो जांच शुरू हुई। तब जालसाजी का खुलासा हुआ। मामले में सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बेवर थाना क्षेत्र एवं कस्बा स्थित एचडीएफसी बैंक की है। यहां के लोकेशन मैनेजर लखनऊ निवासी आयुष अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस को बताया कि अलग-अलग तारीखों में विकास कुमार निवासी अशोक नगर सहरिया जनपद इटावा, मोहित कुमार निवासी 101 कपूर वाली गली मोहल्ला कटरा सदर कोतवाली, संदीप भारद्वाज निवासी पुराना बाजार बेवर, शैलेंद्र कुमार शर्मा निवासी 74/1184 कांशीराम कॉलोनी गढिया हैबतपुर फतेहगढ़, आर्यन मिश्रा निवासी पुराना बाजार बेवर ने बैंक से गोल्ड लोन लिया। इन सभी ने वैल्यूअर दिनेश सिंह और सेल्स ऑफिसर सपना गुप्ता के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कराए। सेल्सऑफिसर सपना की मदद से सभी पांच लोगों ने बैंक में नकदी सोना गिरवी रखकर 50 लाख रुपये का गोल्ड लोन हासिल कर लिया। जब पांचों लोगों में से किसी ने किस्त जमा नहीं की तो जांच शुरू हुई। जांच में पता चला कि बैंक में जो सोना गिरवी रखा गया है वह नकली है। इसके बाद सभी पांच जालसाज व सहयोगी वैल्यूअर, सेल्स ऑफिसर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कुल 49.97 लाख रुपये का लिया गया गोल्ड लोन

जालसाजी कर बैंक को चूना लगाने वाले पांच आरोपी भूमिगत हो गए। शिकायत दर्ज कराने वाले अधिकारी ने बताया कि विकास कुमार ने 4.92 लाख, मोहित कुमार ने 15.25 लाख, संदीप भारद्वाज ने 6.57 लाख, शैलेंद्र कुमार ने 9.21लाख और आर्यन मिश्रा ने 14 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया। जांच में पाया गया कि गोल्ड लोन लेने वाले सभी पांच लोगों का सोना पूरी तरह से नकली है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button