शामली में संचालित फर्जी डिग्री हॉस्पिटल सील
शामली । शामली (fake degree) में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर की फर्जी डिग्री (fake degree) पाए जाने पर हॉस्पिटल में संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन व ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया। हॉस्पिटल में एमबीबीएस एनेस्थीसिया डॉक्टर शमशाद अनवर की डिग्री फर्जी पाई गई है।
मामले को संज्ञान में लेकर खुद स्वास्थ्य मंत्री ने हॉस्पिटल सीज करने के आदेश दिए थे और इस बिल्डिंग में किसी भी हॉस्पिटल संचालित ने करने का आदेश दिया था, लेकिन शामली के स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से फिर फर्जी हॉस्पिटल चलाया जा रहा था।
जिसके चलते यूपी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भेजे गए एक पत्र में यह पुष्टि की गई। हॉस्पिटल में ऑपरेशन और अल्ट्रासाउंड के लिए एमबीबीएस डॉक्टर शमशाद अनवर के नाम से फर्जी कागजात लगाए गए थे।
विनोद निर्वाल नाम के एक किसान नेता ने सीएमओ ऑफिस में देव हॉस्पिटल के खिलाफ फर्जी डॉक्टर की शिकायत की थी। जिसमें डॉक्टरों की फर्जी डिग्री होने के बारे में बताया गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने देव हॉस्पिटल में ओटी और अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए डॉक्टर शमशाद अनवर के खिलाफ थाना आदर्श मंडी में एफआईआर दर्ज कराई है।
शामली स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूपी एमसीआई लखनऊ को एक पत्र जारी किया गया था। जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर शमशाद अनवर की डिग्री के बारे में जानकारी जुटाई गई थी। 28 जुलाई को एमसीआई की ओर से एक पत्र जारी किया गया था जो शामली सीएमओ को 7 अगस्त को रिसीव हुआ है।
इस पत्र में डॉ शमशाद अनवर की डिग्री फर्जी पाई गई है। जिसको देखते हुए देव हॉस्पिटल में संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन और ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया है।