फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, एसटीएफ ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार !

लखनऊ – (संवादाता )-एसटीएफ ने इंदिरा नगर के सेक्टर 19 के एक अपार्टमेंट में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़। फ्लैट नंबर 108 से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कॉल सेंटर के जरिए, बेरोजगारों को जाल में फंसाकर नौकरी का झांसा देते हुए, उनसे ठगी करते थे। एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने बताया कि मूलरूप से मिर्जापुर के रहने वाले राजन श्रीवास्तव, गोरखपुर के राकेश शर्मा, प्रतापगढ़ के सुरेंद्र प्रताप सिंह और हरदोई के सुमेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी वर्तमान में ओम प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में रहते थे और यहीं पर कॉल सेंटर चलाते थे।
आरोपियों से पूछताछ में, एसटीएफ को पता चला कि उन्होंने एक फर्जी वेबसाइट बना रखी है। जिस पर अलग-अलग विभागों में नौकरी देने से संबंधी नोटिफिकेशन अपलोड करते हैं। उसमें नौकरी के आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं। जो लोग नौकरी के लिए संपर्क करते हैं। उनसे आरोपी रकम वसूल कर नौकरी लगवाने का दावा करते थे। उसके बाद पैसा हड़प कर, मोबाइल नंबर बंद कर देते थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले तीन साल से इस तरह से धन उगाही कर रहे थे। एसटीएफ आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।