अपराध
स्पा सेंटर में फर्जी एन्टी करप्शन टीम का छापा !
बरेली – . स्पा सेंटर संचालक से टीम ने मांगी रंगदारी. 2 लाख रुपए की रंगदारी न देने पर साथ ले गए. फर्जी टीम मैनेजर को बंधक बनाकर साथ ले गए. बात न बनने पर 30 हजार रुपए की कर रहे थे डिमांड. पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज. पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार. आरोपियों के कब्जे से आई कार्ड हुए बरामद. प्रेम नगर के डीडीपुरम स्थित स्पा सेंटर का मामला..