मनोरंजन

पुष्पा 2 में अपने किरदार को लेकर फहाद फासिल ने किया खुलाया

साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के बाद से ही देशभर में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदार तक सभी ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं दर्शकों को भी यह फिल्म और इसके सभी किरदार काफी पसंद आए थे। अल्लू अर्जुन ने अपने शानदार अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म के दूसरे भाग का इंजतार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता फहाद फासिल ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

फहाद फासिल
फहाद फासिल

 सिंह शेखावत का किरदार इस बार हीरो पुष्पा पर भारी पड़ने वाला

व्हाट्सअप पर ठगी : टीना डाबी के नाम से ठगी का प्रयास, जाने कौन है टीना…

फिल्म पुष्पा द राइज में अपने कम मगर दमदार रोल की वजह से मशहूर हुए अभिनेता फहाद फाजिल ने एक बातचीत में फिल्म के अगले भाग में अपने किरदार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस बार फिल्म में भंवर सिंह शेखावत का किरदार इस बार हीरो पुष्पा पर भारी पड़ने वाला है। उन्होंने बताया कि फिल्म के पिछले भाग में तो उनके किरदार का बस टीजर देखने को मिला था। लेकिन अगले भाग में पूरी फिल्म देखने को मिलेगी।

फहाद ने कहा कि मेकर्स ने यह पहले प्लान नहीं किया था कि उनके किरदार को आखिर में फिल्म में दिखाया जाए, लेकिन बाद में यह फैसला किया गया और फिल्म के आखिर में कुछ समय के लिए उन्हें दिखाया गया। उनका कुछ समय का यह किरदार पूरी फिल्म पर भारी पड़ गया। एक्टर ने आगे कहा कि पुष्पा में, आप अभी-अभी भंवर सिंह शेखावत से मिले हैं। लेकिन आपने उसे ढूंढा नहीं है। उसके बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है, क्योंकि यह तो सिर्फ एक टीजर था।

उन्होंने आगे बताया कि मेरा किरदार फिल्म के दूसरे भाग में आने वाला था। लेकिन फिर एक सुबह फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार सर ने मुझे फोन किया और कहा कि ‘मैं एक टीजर देना चाहता हूं’। मुझे शुरू में एक सीन करना था जो बाद में ढाई सीन में बदल  उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पहल कभी ऐसा किरदार नहीं किया है, यह एक अजीब किरदार था। वहीं, पुष्पा 2 में अपने किरदार के बारे में बताते हुए अभिनेता कहा कि जहां तक पुष्पा का सवाल है, लोग अभी सिर्फ उनसे मिले हैं। लेकिन उन्हें अगले भाग में अनुभव किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button