उत्तर प्रदेश

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा !

गोरखपुर -: ( 05 जनवरी, 2025 ) –: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05057/05058 गोरखपुर-दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 06 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 13 एवं 27 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा दिल्ली से 07 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 14 एवं 28 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को निम्नवत किया जायेगा।

05057 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी 06 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 13 एवं 27 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक बृहस्पतिवार को गोरखपुर से 22.45 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 23.23 बजे, बस्ती से 23.54 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.50 बजे, बुढ़वल से 02.44 बजे, सीतापुर से 04.50 बजे, बरेली से 07.59 बजे, मुरादाबाद से 09.20 बजे तथा गाजियाबाद से 11.44 बजे छूटकर दिल्ली 12.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05058 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 14 एवं 28 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.54 बजे, मुरादाबाद से 18.03 बजे, बरेली से 19.23 बजे, सीतापुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, गोंडा से 03.00 बजे, बस्ती 04.31 बजे तथा खलीलाबाद से 04.58 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button