main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

External Affairs Minister Jaishankar करेंगे मालदीव और श्रीलंका का दौरा, जाने पूरी खबर…

नई दिल्ली। External Affairs Minister Jaishankar करेंगे मालदीव और श्रीलंका का दौरा, जाने पूरी खबर… विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्षों के निमंत्रण के बाद आज से 30 मार्च तक मालदीव और श्रीलंका की चार दिवसीय यात्रा करेंगे। जानकारी के अनुसार जयशंकर 26 से 27 मार्च तक दो दिवसीय यात्रा के लिए आज मालदीव पहुंचेंगे, जिसके बाद 28 मार्च से श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे जिसमें 29 मार्च को वह बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

External Affairs Minister Jaishankar : द्विपक्षीय विकास को लेकर होंगे कई समझौते

विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री मालदीव के अडू शहर का दौरा करेंगे जिसके दौरान वह राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगे और मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद के साथ भी बैठक करेंगे। बता दें कि विदेश मंत्री की यात्रा में द्विपक्षीय विकास सहयोग से संबंधित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इस दौरान वह कई योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे जो कि भारत समर्थित परियोजनाएं होंगी।

chief election commissioner ने संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर दिया जोर?

मंत्रालय के अनुसार भारत मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास में अपने योगदान को बढ़ावा देगा और इसकी सुरक्षा को भी बढ़ाने पर जोर देगा। बता दें कि 28 मार्च से शुरू होने वाली जयशंकर की श्रीलंका यात्रा पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे और इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के विदेश मंत्री जीएल पेइरिस की भारत यात्राओं के बाद होनी है।

Forced conversion: सुप्रीम कोर्ट में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर दाखिल याचिका खारिज? जाने पूरी खबर…..

विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रीलंका में विदेश मंत्री की द्विपक्षीय बैठकें और बातचीत उस प्राथमिकता को उजागर करती है जो श्रीलंका भारत के लिए रखता है। मंत्रालय ने इस पर कहा कि मालदीव और श्रीलंका दोनों हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसी हैं और प्रधानमंत्री के ‘सागर’ और नेबरहुड फर्स्ट के दृष्टिकोण में विशेष स्थान रखते हैं जिसके कारण श्रीलंका में भारत अपना सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि इस बार श्रीलंका 5वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है।

बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेने वाले हैं जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) बंगाल की खाड़ी के क्षेत्रीय देशों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसमें भारत, म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, थाईलैंड और नेपाल शामिल हैं। श्रीलंका इस समय संगठन का अध्यक्ष है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button