Expressway : गंगा एक्सप्रेस-वे की लोकसुनवाई में उठे बैनामा व भुगतान के मामले?
उन्नाव। Expressway : गंगा एक्सप्रेस-वे की लोकसुनवाई में उठे बैनामा व भुगतान के मामले? मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जिले के 76 गांव में भूमि अधिगृहण पूरा होने के बाद जल्द ही निर्माण की शुरुआत होनी है। निर्माण के दौरान हवा, मिट्टी, पानी, शोर आदि का प्रदूषण होना तय है। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले इन विभिन्न प्रदूषण बिंदुओं पर कारगर कदम उठाकर दायरे में आ रहे जनमानस व पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। इसके लिए गुरुवार को एक अहम बैठक लोकसुनवाई के लिए विकास भवन में की गई।
IMD : राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू के नए दौर की चेतावनी….
जिसमें अपर जिलाधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह, यूपीडा (उप्र एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण) के चीफ इंजीनियर संदीप अग्रवाल और तहसीलदार जय सिंह यादव के अलाव क्षेत्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से सहायक वैज्ञानिक महेश कश्यप ने भाग लिया। बैठक में प्रदूषण से संबंधित मामले तो नहीं आए लेकिन, राजस्व से जुड़े कई मामले किसानों व भू मालिकों ने उठाए। गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर लोकसुनवाई दोपहर 12 बजे शुरू हुई। जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे का 105 किमी का क्षेत्र है।
Expressway : जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी
निर्माण के दौरान पेड़ कटान, खोदाई मिट्टी व अन्य प्रदूषण, निर्माण के दौरान लगाए जाने वाले प्लांट आदि से प्रदूषण के अलावा एक्सप्रेस-वे बनने के समय क्रास ड्रेनेज, यातायात शोर की रोकथाम आदि काम किए जाएंगे। जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। एडीएम ने बताया कि किसानों ने प्रदूषण से संबंधित सवाल नहीं किए और न ही उनको अधिक जानकारी थी। वहीं कुछ किसानों व भू मालिकों ने भूमि अधिगृहण के बाद मुआवजा, संयुक्त परिवार की जमीन होने के कारण बैनामा व भुगतान आदि सवाल जरूर उठाए हैं।
court : श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में सुनवाई पूरी, जाने पूरी हो आगे…..
जिस पर एडीएम ने भूमि अध्याप्ति विभाग को निर्देश दिए हैं। चीफ इंजीनियर यूपीडा ने किसानों को जमीन अधिगृहण के बाद मुआवजा दिए जाने के लिए नियम बताया। यूपीडा अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के लाभ गिनाते हुए बताया कि एटीएम, दुर्घटना रोकने को डिवाइडर, कैरिजवे के दोनों ओर बढ़ी हुई प्रोफाइल एज लाइन व प्रीकास्ट चारदिवारी, यातायात साइन बोर्ड और यातायात के दौरान होने वाले शोर की रोकथाम के लिए व्यवस्था की जाएगी।