बडी खबरें

विकास कुलश्रेष्ठ पर हुये जानलेवा हमले की घटना पर रोष व्यक्त करते हुये आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

मैनपुरी। भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य शुभम् सिंह जाटव और उसके साथियों द्वारा अधिवक्ता विकास नंदन कुलश्रेष्ठ और उनके मित्र समीर गौतम उर्फ गोल्डी पर जानलेवा हमले की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में नाराजगी है।गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला बार एसोसिएशन के सभागार में मैनपुरी बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन और टैक्सबार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बैठक कर अधिवक्ता विकास कुलश्रेष्ठ पर हुये जानलेवा हमले की घटना पर रोष व्यक्त करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।बैठक के बाद अधिवक्ता नारेबाजी करते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को ज्ञापन देकर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले भाजपा नेता शुभम् सिंह और उसके साथी अनुज यादव उर्फ डब्बू एवं राकेश बाथम आदि हमलावरों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
इससे पहले बैठक में मैनपुरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ यादव ने कहाकि अधिवक्ता विकास कुलश्रेष्ठ पर जानलेवा हमला बहुत ही नींदनीय घटना है। आरोपियों की गिरफ्तारी तक अधिवक्ता शांत बैठने वाले नही है। पुलिस जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे।जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेन्द्र यादव ने कहाकि अराजकों द्वारा अधिवक्ता पर जानलेवा घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी भी आरोपी खुलेआम घूम रहे है। पुलिस यदि आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार नही करती है तो अधिवक्ता आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
टैक्सबार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहाकि शुभम् जाटव भाजपा को बदनाम कर रहा है। सत्ता की आड़ में आरोपी निरंकुश होकर घूम रहे है। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न किये जाने से अधिवक्ता समाज में रोष है।इस दौरान राजीव कुलश्रेष्ठ प्रांतीय सदस्य उप्र टैक्स बार एसोसिएशन, दिनेश सिंह यादव, संजीव यादव, आरपी गुप्ता, यूसी जैन, एड0 अखिलेश गुप्ता, पवन मिश्रा, सूर्यकांत मिश्रा, कन्हैया कुलश्रेष्ठ, अमित जौहरी, अग्निवेश मिश्रा, राहुल कुमार, आलोक यादव, समर, आयूष सक्सेना, अजीत सक्सेना, राहुल कुलश्रेष्ठ,अमित जोहरी , अनिल सक्सेना , रजत सक्सेना सहित सैंकड़ों की तादात में अधिवक्ता मौजूद रहे।
अधिवक्ता विकास कुलश्रेष्ठ पर हुये जानलेवा हमले के मामले में पिता राजीव कुश्रेष्ठ की तहरीर पर थाना कोतवाली पुलिस ने वंशी गौहरा निवासी भाजपा नेता शिवम् सिंह उर्फ रवि, राकेश बाथम और अनुज यादव उर्फ डब्बू सहित 3 से 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504,506 एवं 352 में रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी अधिवक्ता विकास कुलश्रेष्ठ पुत्र राजीव कुलश्रेष्ठ एड0 गत 31 जून को रात्रि करीब 9.30 बजे अपने चैंबर से घर जा रहे थे। तभी वंशी गौहरा में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य शुभम् सिंह जाटव और उसके साथी अनुज यादव उर्फ डब्बू तथा राकेश बाथम निवासी वंशी गौहरा सहित अज्ञात लोगों ने विकास को घेरकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में विकास पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।
———–

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button