इस तरह करें अपने प्यार का इजहार(इजहार)

गुलाब: प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है, जो जीवन में कई रंग भर देता है. लेकिन अपने पार्टनर को प्यार का इजहार (इजहार) करना हमेशा आसान नहीं होता. कई बार हम शब्दों में ढूंढने में फेल हो जाते हैं. लेकिन चिंता न करें, हम आपकी मदद करेंगे और आपको बताएंगे कि गुलाब देते समय आप किन रोमांटिक लाइन्स के जरिए प्यार बयां कर सकते हैं.
1. मुझ को तेरा शबाब ले बैठा,
रंग, गोरा गुलाब ले बैठा.
2. सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे,
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चले.
3. मेरे बस में नहीं, अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है.
4. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन कर महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला ना समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे.
5. गुलाब जैसी हो तेरी यादें जब भी हवा चले तो महक उठे हम.
6. बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया.
7. हजारों गुलाब है महफिल में,
पर मेरे वाला गुलाब सबसे खूबसूरत है.
8. ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं.
9. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं.